अभाविप ने बाबा साहेब के जन्म जयंती पर आयोजित किया कार्यक्रम
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मेदिनीनगर इकाई द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान के नेतृत्व में बाईपास रोड स्थित अंबेडकर छात्रावास में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित देव ने कहा कि बाबा साहेब सामाजिक समरसता और एकता के प्रतीक थे। उन्होंने शिक्षा को अपने जीवन का आधार बनाया और उसी के माध्यम से सफल हुए।
जिसा सोशल मिडिया प्रमुख राजन कश्यप ने कहा कि “बाबा साहेब ने अभाव में रहकर भी पूरी दुनिया मे अपना अमिट प्रभाव छोड़ा। बाबा साहेब का पूरा जीवन संघर्ष की प्रेरणा प्रदान करता है। जिससे सीख लेकर आज का नौजवान अपने जीवन में सफलता के शिखर पर विराजमान हो सकता है। वर्तमान समय में कुछ लोग उनके नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेकने का प्रयास तो अवश्य करते हैं। लेकिन विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता बाबा साहेब के विचारों को युवाओं तक पहुंचा कर युवाओं को जागरूक कर रहे हैं।”
पीजी डिपार्टमेंट सह प्रमुख रितेश पासवान ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि “बाबा साहब हम सब के सबसे बड़े प्रेरणा स्रोत हैं और विद्यार्थी परिषद के माध्यम से हम उनके विचारों को आत्मसात कर सभी युवाओं तक पहुंचाने का कार्य करते हैं। ” कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला प्रादेशिक विश्वविद्यालय प्रांत सह प्रमुख आनंद पांडे,रितेश पासवान, सुमित पाठक,ओम प्रकाश पासवान राहुल रवि,मनीष पालटा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहें।