विश्वविद्यालय की त्रुटियों को गिनवाते हुए अभाविप ने जमकर काटा बवाल
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई के द्वारा मंगलवार को छात्रहित में विभिन्न विषयों को लेकर नीलाम्बर-पितांबर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय संयोजक कुमार नवनीत एवं संचालन नगर मंत्री रोहित देव ने किया की। विद्यार्थी परिषद का विरोध प्रदर्शन गणपति धर्मशाला से शुरू होकर विश्वविद्यालय पहुंचा जहां छात्रों ने विश्वविद्यालय भवन के समक्ष बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश मंत्री राजीव रंजन देव पांडेय ने इस विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन देने के बाद भी छात्रों की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तब जाकर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित में यह आंदोलन करने की जिम्मेदारी ली।



वही मौके पर उपस्थित विश्वविद्यालय संयोजक नवनीत कुमार ने कहा कि मार्कशीट और पंजीयन प्रपत्र में गलती विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों से होता है पर उसके लिए छात्र लगातार परेशान होते रहते हैं फिर भी उनकी समस्या का कोई निदान नहीं हो पाता है। वहीं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय ने विद्यालय प्रशासन की एक-एक गलतियों को उजागर कर विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि यदि इन समस्याओं का जल्द से जल्द निदान नहीं होता है तो विश्वविद्यालय इस से भी बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें।



वही नगर मंत्री रोहित देव ने सत्र 2019-22 के छात्रों के पंजीयन प्रपत्र में बड़े पैमाने पर हुई त्रुटि को लेकर के विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि आखिर एक ऐसी एजेंसी से लगातार काम क्यों करवा रही है जो पंजीयन प्रपत्र और मार्कशीट में लगातार गलती किए ही जा रहा है पंजीयन प्रपत्र में पिता का नाम में दुबे होता है तो बेटे का नाम है सिंह हो जाता है आखिर इतने बड़े पैमाने पर गलतियां क्यों हो रही है इसे सुधारा क्यों नहीं जा रहा है।



इसके बाद विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल विश्वविद्यालय के कुलपति से मिलने पहुंचा जहां पंजीयन प्रपत्र में हुई त्रुटि, छात्रों के अंक पत्र में हुई गलती तथा अन्य विषयों को भी कुलपति प्रति कुलपति रजिस्ट्रार और परीक्षा नियंत्रक ने स्वीकार किया और यह भरोसा दिलाया इन सभी समस्याओं का निदान जल्द से जल्द विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाएगा। विश्वविद्यालय से निकलते वक्त विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने आम छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद छात्र हित में हर एक समस्या को सुलझाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करने को तैयार हैं और छात्रों के भविष्य को किसी भी कीमत पर बर्बाद नहीं होने दिया जाएगा।



मौके पर जिला सहसंयोजक गोविंद मेहता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभय वर्मा, रजनीकांत मिश्रा, चैनपुर इकाई नगर मंत्री राजन कश्यप, अभिषेक कुमार रवि, मिथिलेश दीक्षित, सुमित पाठक, इशांत पांडेय, आकाश सिंह, सत्य प्रकाश गुप्ता, हनुमान पांडेय, प्रभात दुबे, नीतीश सिंह, रंजन कुमार, पीयूष पांडेय, अरमान पांडेय, निशांत पांडेय सहित ढेरों कार्यकर्ता उपस्थित थे।


