हाथियों के झुंड ने एक ग्रामीण को कुचल कर मार डाला
लातेहार: चंदवा में जंगली हाथियों का आतंक आएदिन बढ़ता ही जा रहा है। फसलों और घरों को नुकसान पहुंचाने के बाद ग्रामीणों पर भी कहर ढाने लगे हैं। शनिवार की रात्रि जंगली हाथी ने प्रखंड मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर मरमर गांव में ग्रामीण चैता गंझू को पटककर और रौंदकर मार डाला। जानकारी के अनुसार 10-15 जंगली हाथियों का समूह भोजन की खोज में मरमर गांव पहुंचा। चैता गंझू के मकान में अनाज की गंध के बीच जंगली हाथियों का झुंड उसके घर को ध्वस्त करने लगा।

हाथियों के चिघाड़ने की आवाज और घर को ढाए जाने की आवाज के बीच चैता ने अपनी पत्नी नगीना देवी, पुत्रों और पुत्रबधुओं का जगाया और जान की रक्षा के लिए लोगों को घर से भागने को कहा। सभी लोगों को घर से निकलवाकर वह भी घर से दूर जाने लगा। इसी क्रम में एक हाथी की नजर उसपर पड़ गई और उसने चैता को अपनी सूढ़ में लपेट उसे पटक दिया। इतने में हाथी का मन नहीं भरा और पटके ग्रामीण पर चढ़कर उसे पैरों से कुचल दिया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।


