कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग, 11 मजदूर हुए जलकर खाक, जानिए कहां कि है यह घटना
लाइव पलामू न्यूज: हैदराबाद के भोईगुड़ा इलाके में एक कबाड़ गोदाम में आग लगने के कारण बिहार के 11 मजदूर जल कर काल के गाल में समा गए। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार बुधवार की सुबह भोईगुड़ा की एक कबाड़ गोदाम में भीषण आग गयी जिससे कि उसके अंदर सो रहे 11 मजदूरों की जलकर मौत हो गई।
आग लगने की सूचना से इलाके में हडकंप मच गया। तुरंत ही फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी गयी। फायर बिग्रेड ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया। हादसे में मारे गए सभी मजदूर बिहार के सारण जिले के निवासी थें।

इस हादसे की पुष्टि करते हुए हैदराबाद पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद ने बताया कि भोर के करीब 3:30 बजे कबाड़ गोदाम में आग लग गयी। जिससे कि गोदाम में सो रहे 11 मजदूरों की मौत हो गई। आग लगने की खबर उनमें से केवल 1 को ही लग पायी जिससे कि वह सुरक्षित बाहर निकल पाया। सभी 11 शव सोती अवस्था में ही मिले हैं।

इस हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजनों को दो – दो लाख मुआवजे का ऐलान किया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसी राव ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच- पांच लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही मुख्य सचिव को श्रमिकों के शवों को उनके घर भेजने की व्यवस्था करने का आदेश दिया