Saturday, January 18, 2025
HomeNewsटाटीझरिया के बेनी पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलटा कोयला लदा ट्रक,...

टाटीझरिया के बेनी पुल के समीप अनियंत्रित होकर पलटा कोयला लदा ट्रक, चालक घायल

टाटीझरिया: टाटीझरिया थाना क्षेत्र के एनएच-522 बेनी पुल के समीप सोमवार अहले सुबह एक कोयला लदा ट्रक (जेएच 02 एएक्स 5275) अनियंत्रित होकर पलट गया। इस घटना में चालक घायल हो गया है। सोमवार प्रातः 7 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदा ट्रक हजारीबाग से विष्णुगढ़ की दिशा में जा रहा था।

इसी दौरान टाटीझरिया के बेनी पुल के समीप एनएच-522 पर ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बेनी पुल के बाएं ओर के गार्डवाल में जा टकराया, फिर पुल के करीब 150 फीट आगे दाहिने ओर स्थित करंज पेड में टक्कर मार कर पलट गया। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ट्रक के पीछे के आठ पहिए ट्रक से अलग हो गए। चार पहिए नीचे खेत में जा गिरे और चार पहिए सडक पर ही बिखर गए। इस दुर्घटना में ट्रक में लदा पूरा कोयला सड़क पर गिर गया। जिससे सडक जाम हो गया। घटना की सूचना के बाद आनन-फानन में टाटीझरिया पुलिस प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर कोयला और ट्रक को सड़क से हटवाकर आवागमन दुरुस्त कराया। संकीर्ण बेनी पुल का गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular