Barkagoan News: बड़कागांव के नवनिर्वाचित विधायक रोशन लाल चौधरी के बड़कागांव पहुंचने पर बड़कागांव डीलर संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता द्वारा बुके देकर, शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर भव्य स्वागत किया।
स्वागत के दौरान नवनिर्वाचित विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि यहां के सभी ग्रामीण जनता को मैं दिल की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं कि विकट स्थिति होने के बावजूद भी लोगों ने मेरा साथ नहीं छोड़ा और मिलजुल कर हमें जीतने के लिए जो अथक प्रयास किया इसके लिए मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। मौके पर बड़कागांव के हजारों समर्थक, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थें।