Tuesday, February 4, 2025
HomeLatest NewsBishnugarh News: न्यू सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से हुई मां शारदे...

Bishnugarh News: न्यू सरस्वती शिशु मंदिर में धूमधाम से हुई मां शारदे की पूजा

Bishnugarh News: बकसपुरा पंचायत के न्यू सरस्वती शिशु मंदिर में 16वें वर्षगांठ तथा मां शारदे की पूजा हर्षाेल्लास संपन्न हुई। विद्या, ज्ञान, कला एवं संगीत की देवी मां सरस्वती की बच्चों एवं अभिभावकों ने भक्तिभाव के साथ पूजा अर्चना किया। इसके अलावा विद्यालय की स्थापना दिवस पर स्कूली बच्चों द्वारा नृत्य-संगीत, लघु नाटक, आत्मरक्षा बाल प्रदर्शन, नशा मुक्ति, दहेज प्रथा रोकथाम, कॉमेडी, प्लेबैक रिकॉर्डिंग कई तरह की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

मुखिया नन्हकू महतो ने कहा कि बसंत पंचमी के साथ विद्यालय के 16वाँ स्थापना दिवस समारोह बेहतर है। शिक्षा ही एक ऐसा कुंजी है जो हमे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। एंबिशन पब्लिक स्कूल एवं एनएसएमएम विद्यालय के निर्देशक विवेक कुमार ने कहा कि विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों द्वारा बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ साथ खेलकूद, नृत्य- संगीत कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिससे बच्चों में मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है। अभिभावकगण बच्चों को घर में पढ़ाई के प्रति देखरेख करें। उन्होंने विद्यालय में बहुत जल्द कंप्यूटर लैब स्थापना करने की बात कहीं। भारतीय युवा संसद सुरेश कुमार ने कहा की शिक्षा हमें वह पंख देती है, जो हमें ऊँचाइयों तक उड़ने की क्षमता देता है।

शिक्षा से ही हम आगे की बुलंदियों पर पहुंच सकते हैं। वहीं प्रतिभागी बच्चों को मेडल एवं शिक्षण सामग्री द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को द्वितीय दिवस की मां सरस्वती की पूजा, हवन-पूजन एवं प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। वहीं शाम को माता रानी की प्रतिमा को नम आंखों से विसर्जन की गई। कार्यक्रम में एंबिशन पब्लिक स्कूल निर्देशक विवेक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता राजू श्रीवास्तव, सुनील अकेला, भारतीय युवा संसद सुरेश कुमार, प्राचार्य संतोष कुमार, जितेंद्र महतो, सुरेन्द्र कुमार, राजू कुमार, सुहानी कुमारी, अनीता देवी, पुष्पा कुमारी, पायल कुमारी समेत कई छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular