Monday, February 3, 2025
HomeLatest NewsHazaribagh News: बारह वर्षीय चैत रामनवमी एवं काली पूजा को लेकर की...

Hazaribagh News: बारह वर्षीय चैत रामनवमी एवं काली पूजा को लेकर की गई भूमि पूजन

Hazaribagh News: चलकुशा प्रखंड के पंचायत सुदन के ग्राम कटघरा में 12 वर्षीय चैत रामनवमी एवं काली पूजा को लेकर पूरे ग्रामीणों ने गाजें- बाजें के साथ बरियौन होते हुए बराकर नदी घाट पहुंचे जहां बसंत पांडेय पुजारी कैलाश सिंह ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमि पूजन गंगा पूजन कर पुनः कटघरा काली मंडप पहुंच कर मिट्टी रखाई का कार्य किया गया। ज्ञात हो कि ग्राम कटघरा में प्रत्येक बारह वर्ष के बाद इस तरह का चैतराम नवमी पूजा कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है।

पुजा समिति अध्यक्ष भीखी सिंह सिंह ने बताया कि 30 मार्च 25 से 6 अप्रैल 25 तक कथा वाचिका देवी अर्चना वैष्णवी के मुखारविंद से प्रवचन की जाएगी। वहीं 7 अप्रैल 25 को झारखंड के स्टार भजन गाईका मनीता श्री एवं प्रकाश पंडित का ग्रूप के साथ जागरण कार्यक्रम। 8 अप्रैल 25 को ज्योति माही, धनंजय शार्मा एवं धीरज पांडेय का स्टेज प्रोग्राम का आयोजन 9 अप्रैल 25 को मूर्ति विसर्जन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपाध्यक्ष रामप्रसाद यादव, पप्पू ठाकुर सचिव वासुदेव यादव कोषाध्यक्ष संजय सिंह चैन किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular