Thursday, November 21, 2024
HomeLatest Newsविधानसभा चुनाव : चुनाव के बाद हार-जीत के अंकगणित में उलझे समर्थक

विधानसभा चुनाव : चुनाव के बाद हार-जीत के अंकगणित में उलझे समर्थक

विधानसभा चुनाव : 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही मांडू विधानसभा का ताज किसके सिर पर सजेगा, इस पर हरेक जगह चर्चा शुरू हो गई है। इस सीट पर मामला त्रिकोणीय बना हुआ है। चौक-चौराहों के अलावा चाय-पान की दुकानों पर समर्थकों का जमावड़ा लग रहा है। समर्थक अपने अंकगणित के आधार पर अपने प्रत्याशी को विजेता होना सुनिश्चित बता रहे हैं। जातीय समीकरण के आधार पर भी समर्थकों को अपनी जीत पर पूरा भरोसा है। इस बार एक समुदाय विशेष के वोटो का परंपरागत प्रत्याशी के पाले से छिटक कर दूसरे प्रत्याशी के पक्ष में जाने से उनके माथे पर चिंता की लकीरें बनी हुई है।

हालांकि, इसकी भरपाई दूसरे समुदाय विशेष को अंतिम समय में अपने पाले में करने के बाद बाजी पलटने का दावा किया जा रहा है। इधर, चुनाव समाप्त होने के बाद भी प्रत्याशियों में बेचैनी बनी हुई है। वह अपने समर्थकों से हरेक बूथ में अपने पक्ष में पड़े वोट का अनुमानित डेटा जुटा रहे हैं। अब देखना है कि मांडू विधानसभा में हैट्रिक लगाने वाले कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश भाई पटेल जीत का चौका लगा पाते हैं या बीते चुनाव में मामूली वोटो से हारने वाले आजसू प्रत्याशी नया इतिहास रच पाते हैं। जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम से धाकड़ एंट्री करने वाले बिहारी कुमार की जीत भी लोगों को चौका सकती है। अब एक दिन के इंतजार के बाद 23 नवंबर को सभी के दावे की हकीकत सामने आ जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular