कोनरा में बुधवार बीते रात एक व्यक्ति बाउंड्री को फांदकर चोरी करते पकड़ा गया। जानकारी के मुताबिक आरोप है कि बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनरा में एक व्यक्ति कोनरा निवासी मो समीर उर्फ सिप्टन पिता मो कुदूस अंसारी कोनरा निवासी प्रिंस टायर के प्रोपराइटर मो ताहिर के घर में घुसकर चोरी करने तथा गोदाम में आग लगाने का प्रयास करते मो ताहिर के परिजनों ने पकड़ा और पुलिस को सौंपा।
इस बाबत पीड़ित अली रजा ने बरही थाना में आवेदन दिया है। अली रजा ने बताया कि बुधवार रात पैने बारह बजे मो ताहिर के चहारदीवारी को फांदकर अन्दर घुसा और चोरी करने एवं गोदाम में आग लगाने का प्रयास करने लगा। इसी बीच परिजनों ने सीसीटीवी से उसके गतिविधि को देखा । देखकर मो ताहिर के बड़ा पुत्र अली रजा एवं उनकी पत्नी घर से निकलकर चोर को पकड़ा। इस बीच मो समीर ने अली रजा को दांत काट दिया। जिसका इलाज किया जा रहा है। हालांकि कुछ देर तक दोनों के बीच मारपीट भी हुई। उन्होंने बताया कि घर में घुसने वाला व्यक्ति मो समीर उर्फ मो सिप्टन छह माह पहले जेल जा चुका है। इधर पुलिस ने भी आरोपी को इलाज के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच की जा रही है।