Wednesday, February 5, 2025
HomeLatest NewsBarhi News: समाजसेवी मो तस्लीम ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल

Barhi News: समाजसेवी मो तस्लीम ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल

Barhi News: बरही प्रखंड अंतर्गत रसोइया धमना पंचायत के समाजसेवी मोहम्मद तस्लीम ने रसोईया धमना पंचायत के गरीब और असहाय के बीच अपने निजी खर्च से 30 कंबल का वितरण किया। बता दें कि उन्होंने अपने पंचायत में भ्रमण कर जिन्हें सरकार द्वारा कंबल जरूरत के मुताबिक कंबल नहीं मिल पाया वैसे वंचित लाभुकों को चिन्हित कर गरीब, असहाय, वृद्ध व विधवा महिलाओं के बीच 30 कंबल का वितरण किया।

मौके पर वार्ड सदस्या जमनी देवी, रश्मि देवी, प्रदीप राम उपस्थित थे। वहीं लाभुकों में भगत जी महावीर राम लेखो राम, मुनिया मसोमत, पनवा मसोमात, प्रसादी राम, ललिता देवी, धनेश्वर राम सहित अन्य लोग शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular