- भुइयाँ समाज के युवक की मौत के बाद परिजनों को बढ़ाया ढाढस
Chatra News: चतरा विधान सभा से जे एल के एम के उम्मीदवार रहे अशोक भारती गुरुवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के विभिन्न गांव का दौरा किया।दौरा के क्रम में डोका,भदुवा सहित आधा दर्जन गांवो का दौरा किया।दौरा के क्रम में भदुवा गांव के एक युवक की मौत दो दिन पूर्व हो गया था।मृतक के परिजनों से मिला और मृतक के परिजनों को हर सम्भव मदद का आस्वाशन दिया।
अशोक भारती ने कहा कि मृतक गरीब परिवार से था और वह काम के तलाश में मुम्बई जा रहा था।लेकिन रास्ते मे ही मृतक आदित्य भुइयाँ की मौत हो गया था।उसने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकार से मिलने वाला सुविधा से लाभान्वित करवाऊंगा।मौके पर जिला सचिव प्रेमलाल महतो,महिला जिला उपाध्यक्ष अंजू देवी,प्रखंड अध्यक्ष सिकन्दर खरवार सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे।