Mayurhand News: हजारीबाग-चतरा सिमा पर स्थित बड़ाकर नदी के सीराटांड़ बालू घाट (पदमा थाना क्षेत्र) में मयूरहंड बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार समेत अन्य कर्मियों पर हुए पथराव मामले में पुलिस ने सात नामजद व पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कर ली है. पुलिस ने विकास महतो उर्फ विक्की, उदय महतो, राजू महतो (उक्त तीनों पिण्डारकोंन गांव निवासी) व सकलदेव महतो (पिता-बालेश्वर महतो), प्रभु महतो, सकलदेव महतो (पिता-प्रयाग महतो) सहदेव महतो (उक्त चारों करर गांव निवासी) के खिलाफ मुकदमा दर्ज की है.
थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रसाशन पर पथराव करने वालों के मनसूबे को कामयाब नही होने दिया जाएगा. पुलिस इस मामले में कार्यवाई करेगी. जल्द ही इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. मालूम हो कि 30 दिसंबर की शाम बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार मनरेगा बीपीओ सतीश मिश्रा, प्रखंड कार्यालय के अनुसेवक विभूति कुमार सिंह व अंचल कार्यालय के अनुसेवक पुराण तुरी के साथ उक्त नदी के रास्ते मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत सोकी गांव में मनरेगा योजना को देखने जा रहे थे. तभी नदी में ट्रैक्टर से बालू उठाव कर रहे लोगों ने जमकर पथराव कर दिया था. जिसमें अधिकारी व कर्मी बाल-बाल बच गये थे.