Tuesday, March 11, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: तमासिन में क्रिसमस के मौके पर उमड़ी भीड़

Kanhachatti News: तमासिन में क्रिसमस के मौके पर उमड़ी भीड़

  • तमासिन झरना और मनोरम दृश्य का लोगो ने उठाया लुफ्त

Kanhachatti News: कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत में अवस्थित जंगलों पहाड़ो के बीच बसा तमासिन झरना में पिकनिक मनाने के लिए क्रिसमस पर्व के दिन खूब भीड़ दिखी।दूर दराज से हजारों की संख्या में सभी धर्म के लोगो ने पहुंच कर पिकनिक का आनंद उठाया।जिले के कई वी आई पी भी तमासिन झरना में पहुंच कर तमासिन की वादियों को निहारा और पिकनिक का खूब लुफ्त उठाया।

तमासिन में बने पार्क में भी लोगो ने पिकनिक का आनंद लिया।लोगो ने पिकनिक स्पॉट का लुफ्त उठाया ही क्रिसमस के मौके पर कई लोगो ने केक भी काटा।वैसे तमासिन की सुरक्षा के लिए अंचल अधिकारी मनोज कुमार गोप,थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने भी तमासिन की जायजा लिए।मौके पर तमासिन विकास समिति के आदित्य यादव,बासुदेव यादव,हरदयाल यादव,छोटेलाल यादव,सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular