Saturday, January 18, 2025
HomeLatest NewsKanhachatti News: राजपुर पुलिस और वन विभाग ने अमकुदर में लगभग तीन...

Kanhachatti News: राजपुर पुलिस और वन विभाग ने अमकुदर में लगभग तीन एकड़ में लगे पोस्ता फसल को किया नष्ट

  • दर्जनो लोगो पर मुकदमा दर्ज करने की हो रही है तैयारी
  • अब भी पोस्ता खुद नष्ट करें ग्रामीण और नशा को कहें तौबा,नहीं तो एन डी पी एस एक्ट के तहत होगी मुकदमा दर्ज:- थाना प्रभारी

Kanhachatti News: नशा के कारोबार पर राजपुर पुलिस और वन विभाग ने अभियान चलाकर की बड़ी कार्रवाई।उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक के निर्देश पर राजपुर थाना प्रभारी सन्दीप कुमार के नेतृत्व में सोमवार को पोस्ता के फसल के खिलाफ अभियान चलाया और लगभग तीन एकड़ में लगे पोस्ता के फसल को ट्रेक्टर से जोत कर नष्ट कर दिया।थाना प्रभारी सन्दीप कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी की बेंगोकला पंचायत के अमकुदर गांव के जंगली इलाको अर्थात जंगल के जमीन पर प्रशासन के मना करने के बाउजूद भी कुछ लोग जंगल वन विभाग के जमीन पर पोस्ता की खेती किए हैं।

प्राप्त सूचना पर वन विभाग के टीम और राजपुर थाना प्रभारी के अगुवाई में अभियान चलाया गया और लगभग तीन एकड़ पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया।थाना प्रभारी ने कहा की जिस गांव में पोस्ता बर्बाद किया गया है उस गांव के दर्जनो लोगो पर एन डी पी एस एक्ट के सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा की तैयारी की जा रही है।उन्होंने कहा की जिस गांव में चाहें वन विभाग की जमीन पर पोस्ता लगा हो या उस गांव की रैयती जमीन पर गांव के ही लोगो पर मुकदमा दर्ज होगी,उन्होंने आगे कहा कि जिस गांव में पोस्ता लगा है वहां के ग्रामीण खुद नष्ट करें पोस्ता का फसल नहीं तो गांव के कई लोग जेल जाएंगे।उन्होंने आगे कहा की जिस गांव की जमीन पर खेती हुई है गांव के ग्रामीण खुद नष्ट करें अन्यथा जेल जाने को तैयार रहें।

मौके पर वन विभाग की ओर से वनरक्षी अविनाश कुमार,नरेश प्रजापति, भागी सिंह, राजपुर थाना से थाना प्रभारी के अलावा दर्जनो पुलिस के जवान मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular