Saturday, January 18, 2025
HomeUncategorizedKanhachatti News: जिला परिषद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में राम लला के दर्शन...

Kanhachatti News: जिला परिषद उपाध्यक्ष के नेतृत्व में राम लला के दर्शन को निकली बस

  • चार दर्जन लोग करेंगे रामलला की दीदार

Kanhachatti News: जिला परिषद उपाध्यक्ष बृज किशोर तिवारी उर्फ बिरजु तिवारी के नेतृत्व में चार धाम के लिए गुरुवार को बस के द्वारा प्रस्थान किये।बस बी के प्लस टू उच्च विद्यालय के समीप से प्रस्थान कि।और माँ भद्रकाली मंदिर में सन्ध्या आरती कर यात्रा का शुभ आरम्भ किये।उपाध्यक्ष श्री तिवारी ने बताया कि विंध्याचल मंदिर में पहला दिन पूजा अर्चना किया जाएगा।उसके बाद प्रयाग राज में पूजा अर्चना एवं तीन नदियों के संगम में स्नान के बाद अयोध्या में रामलला का दर्शन करेंगे।उसके बाद बनारस मंदिर पूजन के बाद पुनः पांचवां दिन वापस लौटेगी।

यात्रा में उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी के अलावा प्रकाश राम,अवधेश उर्फ गुज्जुन,विनय सिन्हा,प्रकाश यादव,शंकर सिंह,रंजीत राम,नीरज कुमार, रामरंजन साव,बबलू कुमार यादव,सन्तोष चन्द्रवँशी सहित चार दर्जन लोग मौजूद हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular