Saturday, January 17, 2026
HomeBusinessTatiJhariya News: सर्वर एवं नेटवर्क बाधित होने राशन बांटने एवं ई -...

TatiJhariya News: सर्वर एवं नेटवर्क बाधित होने राशन बांटने एवं ई – केवाईसी का बाधित

TatiJhariya News: इस महिना में राशन कार्ड धारियों का ई – केवाईसी करवाना है जिसके चलते प्रतिदिन लाभुक डीलर के यहां परेशान नजर आ रहा है। ई -केवाईसी दिसम्बर 31 तक पुर्ण करना है साथ ही लोगों को दिसम्बर माह का अनाज भी देना है। ई – केवाईसी एवं राशन वितरण दोनों प्रकिया के कारण ई पोश मशीन का सर्वर तथा नेटवर्क का रहना जरूरी है परंतु सर्वर डाउन तथा नेटवर्क नही रहने के कारण उपभोक्ताओं एवं डीलरों के बीच परेशानी हो रही है।

लाभुक अपना सारा कार्य को छोडकर दिन भर ई- केवाईसी या राशन लेने के लिए डीलर के पास बैठकर समय बीता रहे है। साथ ही नेटवर्क ना रहने के कारण राशन वितरण करने में भी नोकझोंक भी देखा जा रहा है। जहां एक ओर डीलर मशीन खोल कर सर्वर चलने का इंतजार करता है तो दुसरी ओर उपभोक्ता भी सर्वर आने के लिए मशीन के बगल बैठ इंतजार करते रहता है। इस परेशानी को देखते हुए डीलर संघ के अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि जिस गति से सर्वर चल रहा है उस हिसाब से दोनों कार्य करना परेशानी बन रहा है। पुरे प्रखंड के डीलर को सर्वर ना चलने एवं नेटवर्क ना रहने के कारण ना ही राशन वितरण हो रहा है ना ही ई – केवाईसी हो पा रहा है। वही सभी मोबाईल 5जी में रहा है और ई पोश मशीन 2जी में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular