TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड के डहरभंगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाटीझरिया का सोमवार को टाटीझरिया प्रमुख संतोष मंडल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान प्रमुख ने अस्पताल के सभी कक्षों में जाकर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. वही स्टोर रूप में उपलब्ध दवाइयों की जाँच की. ग्रामीणों द्वारा टाटीझरिया में एंबुलेंस नही रहने की शिकायत मिलने पर अस्पताल के कमिर्यों से इस बारे में जानकारी ली.
प्रमुख ने बताया कि पिछले पांच महीने से यहां 108 एम्बुलेंस सेवा का लाभ नही मिल पा रहा. जिसके कारण ग्रामीण मरीजों और परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है. हमने टाटीझरिया में एम्बुलेंस नही रहने की शिकायत नवनिर्वाचित विधायक तिवारी महतो को भी बताया है. इसके अलावे हजारीबाग सांसद और शासन प्रशासन को भी इस बारे में शिकायत करेंगे. जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र टाटीझरिया को मिले 108 एम्बुलेंस को श्रावण माह में देवघर भेज दिया गया था. इसके बाद से टाटीझरिया में 108 एम्बुलेंस सेवा ठप है. प्रमुख ने टाटीझरिया को जल्द से जल्द 108 एम्बुलेंस सेवा बहाल करने की मांग की है.