Barhi News : बरही अनुमंडलीय अस्पताल में सुदृढ़ व्यवस्था को लेकर अस्पताल प्रबंधन समिति ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आपातकालीन ट्रॉमा सेंटर में सर्जिकल व्यवस्था, टेलीफोन की व्यवस्था, बेड बढ़ाने की बात रखी गई। वहीं ओपीडी के तीनों सेंटर जनरल, ऑर्थोपेडिक और नेत्र इलाज में मरीजों को मिलने वाली सुविधा जांच की गई। एक्स-रे वार्ड में जाने के बाद देखा गया कि एक्स-रे डिवाइस में कुछ खराबी है। जिसे बताया कि सोमवार को सुधार लिया जाएगा। वहीं बाथरूम के साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी ध्यान देने को कहा गया।
पैथोलॉजी विभाग में कुछ जांच मशीन बढ़ाने की बात की गई। टीवी कक्ष में जाकर देखा गया कि सर्वे करने के बाद कितने लोग अभी तक सूची में नाम आया है। आयुष्मान कार्ड के लिए लोगों को सुविधा प्रदान करने के बारे में बोला गया। वहीं प्रसव वार्ड में माइक्रो मशीन के डिवाइस खराब को जल्द बनवाने के लिए बोला गया। कुपोषण वार्ड को मरम्मत करने के लिए कहा गया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस को घेराबंदी एवं मर्चरी बॉक्स की मांग को ध्यान में रखा गया। ब्लड बैंक में उपकरण है, लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन का मांग का ध्यान रखा गया।
अल्ट्रासाउंड चालू करवाने के लिए कहा गया। अस्पताल में प्रतिदिन डॉक्टरों की रोस्टर लगाना, पदस्थापित डॉक्टर को बने भवन में रहने की बात कही गई। निरीक्षण के दौरान बीडीओ जयपाल महतो, डीएस डॉ. प्रकाश ज्ञानी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, एचएमएस के सदस्य सुरेंद्र रजक, कांति देवी, बीपीएम नारायण राम समेत अस्पताल कर्मी मौजूद थे।