Hazaribagh News: चलकुशा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुदन में बीती शुक्रवार रात्रि को 25 हाथियों के झूंडों ने नीलकंठ महतो स्व मुरत महतो के खलिहान में लगभग 35 क्विंटल धान एवं घर में रखे खाद्य सामग्री को खिड़की तोड़कर 2 क्विंटल चावल डेढ़ क्विंटल लाहार मूंग उरद खेत में लगा आलू खा गए। आदर्श यादव का खलिहान में लगभग 5 क्विंटल धान , छत्रु महतो, मुन्ना महतो, शिव महतो, विकास यादव तीनों का लगभग 60 डिसमिल खेत में लगे आलू की फसल को हाथियों की झुंडों पैरों तले रौंद डाला एवं चार दिवारी तोड़कर और मकान को ध्वस्त करते हुए।लगभग 10 क्विंटल रखा धान को हाथियों के झूंडों ने चट कर गए। जिसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया। जिसके बाद वन विभाग कि टीम एवं बीडीओ अमृता सिंह स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।
वहीं पीड़ित परिवारों को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कही की सभी गरीब किसान है। इन लोगों का बहुत नुकसान हुआ है। हम प्रयास करेंगे की लोगों को उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे। चलकुशा अंचलाधिकारी एवं पश्चिमी वन प्रमंडल को लिखित आवेदन दें । जिससे आप लोगों को उचित मुआवजा मिल सके। और स्थल पर मौजूद मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव यादव, रामू पंडित, महेश पासवान, महादेव यादव, संजय पासवान समेत अन्य लोग मौजूद थे।