Barhi News: बरही के चकूराटांड़ स्थित रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल में यंग जीनियस फाउंडेशन की ओर से अनुमंडल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ कोबरा 203 के उप कमांडेंट प्रवीण कुमार हुड्डा, बीडीओ जयपाल महतो, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आभाष कुमार, सहायक कमांडेंट संतोष कुमार, मुखिया गोविंद प्रसाद, पंचायत समिति सदस्य मो तैयब अंसारी, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, ज्ञान मंजरी देवी, स्कूल के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह एवं प्राचार्य आलोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता तीन ग्रुप में आयोजित की गई थी। इसमें ग्रुप ए में वर्ग प्रथम से पंचम तक के विद्यार्थी शामिल हुए। ग्रुप बी में वर्ग छठा से दशम तक, ग्रुप सी में वर्ग 11 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों को शामिल किया गया। सभी ग्रुप के लिए अलग – अलग थीम दिया गया था। बतौर जज रांची के अतीक रजा, बरही से प्रतिभा कुमारी एवं साजन कुमार ने सभी ग्रुप में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अंतिम रूप से फाइनल किया गया। इसमें ग्रुप ए में प्रथम स्थान आयशा परवीन नवोदय पब्लिक स्कूल बरही, द्वितीय स्थान मो अली जैद डीएवी पब्लिक स्कूल, तीसरा स्थान पायल कुमारी सुरेखा प्रकाश भाई स्कूल ने प्राप्त की। ग्रुप बी में प्रथम स्थान साहित्य कुमार डीपीएस बरही, दूसरा स्थान आराध्य कुमारी डीएवी पब्लिक स्कूल बरही, तीसरा स्थान शिवानी कुमारी रॉयल ऑर्किड इंटर नेशनल स्कूल बरही एवं ग्रुप सी में प्रथम स्थान पुनीत कुमार, डिवाइन पब्लिक स्कूल बरकट्ठा, दूसरा स्थान रिया कुमारी बरही इंटर कॉलेज एवं तीसरा स्थान रिया कुमारी केबीएस एस हाई स्कूल चौपारण ने प्राप्त की।
सभी ग्रुप के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों 2100 रुपए का चेक एवं प्रमाण पत्र दिया गया। वहीं दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 1100 रूपये एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 500 रुपए एवं प्रमाण पत्र अतिथियों के हाथों दिया गया। सभी अतिथियों ने पेंटिंग प्रतियोगिता के बेहतर आयोजन के लिए यंग जीनियस फाउंडेशन एवं रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल की सराहना की।
मौके पर सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया गया। इसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन के द्वारा पेंटिंग जज, सहित सभी अतिथियों को मोमेंटो के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नृत्य गीत संगीत की भी प्रस्तुति रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल की वैष्णवी एंड ग्रुप के द्वारा की गई। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में बरही अनुमंडल के 35 स्कूल के लगभग 1020 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतीक रजा, प्रतिभा कुमारी , साजन कुमार, संजय रविदास, पवन कुमार, वंशिका चौरसिया, रीना अरोड़ा, शेरों थामस, पवन कुमार, पंकज कुमार, रीता पाठक, उषा देवी, प्रतिमा गुप्ता, आकाश गंझू, भुवनेश कुमार, सोनू कुमार, अंजू कुमारी, श्वेता साहू, साबित सोरेन, राणा दास विकास कुमार ने योगदान दिया।