Barhi News: हजारीबाग उपविकास आयुक्त इस्तियाक अहमद ने बुधवार को बरही प्रखंड कार्यालय पहुंचकर, प्रखंड में चल रहे सभी विकास कार्यों की बरही प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के साथ योजनाओं का समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति कैसे हो इसपर विचार विमर्श किया गया। साथ ही स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना, अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास, अंबेडकर आवास, शिक्षा, आपूर्ति विभाग, मनरेगा एवं 15 वीं वित्त जैसी योजनाओं पर भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
वहीं करसो पंचायत में चल रही जनकल्याणकारी योजना का भौतिक निरीक्षण किया गया। साथ ही मनरेगा योजना अंतर्गत योजना संख्या 10/2020 – 21 डूमरडीह में अशोक कुमार का आम बागवानी, योजना संख्या 11/2020-21 आरती देवी के जमीन पर बागवानी, योजना संख्या 02/2023-24 सुनीता देवी के जमीन बिरसा कूप, सरिता देवी का अबुआ आवास एवं सबीता देवी के अंबेडकर आवास का भौतिक निरीक्षण किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी अमित किस्कू एवं पंचायत सेवक समेत दर्जनों प्रखंड कर्मी मौजूद थे।