Thursday, December 12, 2024
HomeLatest NewsTatiJhariya News: साइबर ठगी का नया-नया तरीका अपना रहे है साइबर फ्रॉड

TatiJhariya News: साइबर ठगी का नया-नया तरीका अपना रहे है साइबर फ्रॉड

टाटीझरिया से एक व्यक्ति को थाना की सूझ बूझ से साइबर फ्रॉड से बचाया

TatiJhariya News: थाना क्षेत्र में लगातार साइबर फ्रॉड का मामला सामने आते रहा है अब से साइबर ठग नया नया तरीका से लोगों को साइबर फ्रॉड करने में लगा हुआ है टाटीझरिया थाना क्षेत्र के मुरूमातु निवासी विनोद अगरिया को साइबर ठगी का शिकार होते होते बचाया गया।

बता दे कि विनोद अगरिया को मो नंबर 8451802896 से सीमेंट , ईट,बालू ,छरी ,छड़ का ऑनलाइन ऑडर दिया जा रहा है यह नंबर गौरव सिंह पिता अनिल सिंह कटकमसांडी वर्तमान पता महाराष्ट्र है जबकि फोन पे मोबाइल नंबर 9608423054 गौरव कुमार सिंह के नाम से दर्ज है जब विनोद अगरिया छड़ सीमेंट सहित अन्य सामग्री का ऑर्डर ऑनलाइन किया जब फोन पे में रकम डालने को कहा गया तो इसे शक हुआ तुरंत अपनी सूझ बूझ से स्थानीय मुखिया सुरेश यादव को सूचना दिया उसके बाद उन्होंने थाने आवेदन देने को कहा आवेदन देने उपरांत थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने टीम गठित कर साइबर ठगी होने से बचाया थाना प्रभारी ने कहा कि अब साइबर फ्रॉड के कई तरीका अपनाया जा रहा है ऑनलाइन में यदि आप पेमेंट करते है तो अच्छी तरह से परख ले जांच ले तभी पेमेंट डाले जितने भी छोटे बड़े दुकानदार है सावधान रहे सैफ रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular