90 बोरा डोडा के साथ चार अपराधि गिरफ्तार
लातेहार/बालूमाथ: लातेहार ज़िले की बालूमाथ थाना पुलिस ने गुप्त सुचना पर कार्रवाई करते हुए मुकी ग्राम के बलथरवाटाड जंगल में छापामारी अभियान चलाकर एक ट्रक में छिपा कर रखे गए 90 बोरा डोडा के साथ चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। छापामारी अभियान का नेतृत्व बारियातू टीओपी प्रभारी कुबेर साव ने किया। बरामद डोडा की कीमत बाजार में लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में बालूमाथ थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने बताया कि जब पुलिस बल तरवा जंगल के समीप पहुंची तो पंजाब नंबर के ट्रक PB13 AB/ 4297 में डोडा लोड किया जा रहा था।

पुलिस को देखते ही डोडा लोड कर रहे लोग भागने लगे परन्तु पुलिस ने खदेड़ कर जय विक्रांता पिता सुनील चौधरी, धर्मेंद्र कुमार दास पिता बिंदेश्वर दास, सनी कुमार पिता सुनील सिंह, सभी ग्राम डोभी गया बिहार एवं मुकेश कुमार सिंह पिता अजय सिंह ग्राम बाराचट्टी बिहार को गिरफ्तार कर लियाl वहीं पुलिस ने एक स्विफ्ट कार जेएच 02 को BE 6413 को भी घटनास्थल से बरामद किया हैl पुलिस के अनुसार स्विफ्ट कार के उपयोग पुलिस की गतिविधि पर नजर रखने के लिए किया जा रहा था। इस छापामारी अभियान में बारियातू बीडीओ दंडाधिकारी प्रदीप कुमार दास, एसआई धीरज कुमार, आईआरबी व सेट के जवान शामिल थे


