सड़क हादसा: बारात से लौट रहे 5 लोगों की मौके पर मौत
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में बारात से लौट रही कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई जिसके कारण कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 2 लोगों को बीएचयू (वाराणसी) में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान छतरपुर के खाटिन निवासी रंजीत कुमार, खजुरी निवासी अभय कुमार, सड़मा के अक्षय कुमार एवं छतरपुर के शुभम कुमार व बबलू कुमार के रुप में हुई है।

प्राप्त सूचना अनुसार छतरपुर से बारात बिहार के नवीनगर के दीघा गांव गयी थी। रविवार तड़के सुबह 4 बजे बारात से लौटने के क्रम में यह हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहन में फंसे शवों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शवों को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।