पलामू में सियार के काटने से दो छोटे-छोटे बच्चे सहित 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जाने कहां का है मामला
लाइव पलामू न्यूज: चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसरिया कला और दुलसुलमा गांव में सियार के काटने से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों के इलाज मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच अस्पताल में चल रहा है। घायल वृद्ध महिला के बेटे ने बताया कि उनकी मां घर के बाहर बैठी हुई थी तभी अचानक मकई के खेत से एक सियार निकला और उन पर हमला कर दिया जिससे वें गंभीर रूप से घायल हो गईं।

उधर घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सियार को घेर कर लाठी डंडे से पीट पीटकर सियार को मार डाला। घायलों में डालती कुंवर 60 वर्ष, सुंदरी देवी 50 वर्ष, बबीता देवी 25 वर्ष, शुभम कुमार 5 वर्ष और प्रीतम कुमार 3 वर्ष शामिल है।


