40 बर्षो से व्यवसाइयों को अपनी सेवा देनेवाला रिक्शा चालक (पल्लेदार) की हुई मौत, व्यवसाइयों में शोक की लहर
लाइव पलामू न्यूज़/लातेहार: ज़िले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के चर्चित रिक्शा चालक सह पल्लेदार बालेश्वर राम (80 वर्ष) का शनिवार की शाम निधन हो गया। बालेश्वर राम के अचानक निधन से बरवाडीह बाजार के व्यवसाइयों में शोक की लहर दौड़ गई। बालेश्वर राम ने अपना पूरा जीवन बरवाडीह जैसे छोटे मे शहर में व्यवसाइयों की सेवा में खपा दिया। उन्होंने लगभग 40 बर्षो तक अपनी सेवा दी। जानकारी के अनुसार वें बरवाडीह में अकेले रहा करते थे।
