2300 क्विटल डीमांड के बावजूद मिला मात्र 1300 क्विटल धानबीज
पलामू में जून माह में सामान्य बारिश हुई है। अब तक किसानों के बीच आधे दाम पर 500 क्विटल धान बीज वितरित किया जा चुका है। कृषि विभाग ने 2300 क्विटल बीज की मांग की है। इसमें अब तक सरकार की ओर से पलामू को 1300 क्विटल धान बीज ही आवंटित हुआ है। सूत्रों के अनुसार इसमें आईआर 64- 650 क्विटल, एमटीयू 1001- 200 क्विटल, राजेंद्र श्वेता 250 क्विटल व डीआरआर 200 क्विटल धान पलामू को मिल चुका है।
पलामू में 20000 मीट्रिक टन फर्टिलाइजर की मांग की गई है। अब तक 3500 मीट्रिक टन फर्टिलाइजर मिल चुका है। बावजूद अभी तक पलामू में धानरोपणी शुरू नहीं हुई है । पलामू में इस वर्ष अभी तक बारिश की स्थिति काफी अच्छी है। 17 जून तक 125.4 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। पलामू में जून माह में सामान्य बारिश 152. 4 मिलीमीटर है ।अनुमान के मुताबिक इस वर्ष भी बारिश जून माह में सामान्य से अधिक होगी। पिछले वर्ष जून माह में 279.1 मिलीमीटर बारिश हुई थी।