गुप्त सूचना के आधार पर लोपा बालू घाट से जब्त किया गया 13 बालू लदा ट्रेक्टर
लाइव पलामू न्यूज/ गढ़वा: अवैध बालू उठाव करने वाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ और एसडीएम ने लोपा बालू घाट से 13 बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इस घाट से रोजाना लगभग 400- 500 ट्रेक्टर बालू का उठाव किया जाता है। ऐसी सूचना है कि झोपड़ी लगा कर यहां अवैध रुपयों की भी वसूली की जाती है।
इस संबंध में एसडीएम ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि नदियों से अवैध तरीके से बालू उठाव जारी है। इसी आलोक में कार्रवाई करते हुए 13 बालू लदे ट्रेक्टर जब्त किए गए हैं। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में भय व्याप्त है।