हुसैनाबाद बाजार में अपराधियो ने की हवाई फायरिंग, दो के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज
हुसैनाबाद संवादाता : रविवार को देर शाम कुछ अपराधियो ने शहर में दहशत फैलाने को लेकर फायरिंग किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद शहर के कुर्मी टोला निवासी द्वारिका प्रसाद ने हुसैनाबाद थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथिमिकी दर्ज कराया है। शिकायत पत्र में लिखा है कि रविवार की रात संपूर्ण लॉक डॉउन के चलते अपने वें घर पर था। इसी बीच रात्रि करीब 7:30 बजे दो अपराधी घर के समीप आये और नाम लेकर गाली गलौज करने लगा, जब मैने पूछा की गाली गलौज क्यों कर रहे हो तो उक्त लोगों ने मुझसे दस हजार की मांग करने लगा,

जब मैं पैसा देने से इंकार किया तो उनलोगों ने मुझे जान मारने की धमकी देते हुए वहाँ से चल दिया। फिर उसी रात करीब 9 बजे मुझे जानकारी मिली के उक्त दोनों ने शहर के मधुशाला रोड के पीपल के पेड़ के समीप और गांधी चौक पर दो फायरिंग करते हुए शहर के इस्लामगंज की ओर भाग गए। फायरिंग की वक्त अपराधियो ने पिस्टल को लहराते हुए बाजार क्षेत्र में प्रवेश कर फायरिंग करने लगा, जिससे बाजार क्षेत्र में खुले कुछ दुकानदारो ने शटर को गिराकर भागने लगे और कुछ देर के लिए बाजार क्षेत्र में अफरा तफरी मच गया।