सांसद ने की अनुशंसा, पांकी बाजार में लगेगा CCTV
लाइव पलामू न्यूज: पांकी में सोमवार को हुए गोलीकांड के बाद चैम्बर ऑफ कॉमर्स पांकी इकाई के अध्यक्ष पंचम प्रसाद के आग्रह पर चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह ने पलामू उपायुक्त को पत्र लिखकर सांसद कोटा से पांकी प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र स्थित पांकी बाजार में CCTV लगवाने के लिए 5 लाख रुपये देने के लिए अनुशंसा पत्र निगर्त किए। इस कार्य के लिए भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता उर्फ चिंटू सहित पांकि वासियों ने सांसद को धन्यवाद कहा।।
रिपोर्ट महबूब आलम
