सांसद कोटा से पांकी बाजार क्षेत्र में लगेगा तीन CCTV कैमरा
चतरा सांसद सुनील सिंह ने जीतू गुप्ता की हत्या पर जताए शोक, बोले जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करें पुलिस
लाइव पलामू न्यूज/पांकी: पांकी बाजार में सोमवार को हुवे गोलीकांड में अपराधियों ने पांकी बाजार निवासी जीतू गुप्ता की गोली मार कर हत्या कर दिया और एक व्यक्ति सफीक मियां गोली लगने से घायल हो गया था। एक बाइक पे सवार हो कर आये हुवे अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला कर वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। मौके पे CCTV कैमरा नही होने के वजह अपराधियों की पहचान नही हो पाई,अगर बाजार क्षेत्र में कैमरा लगा होता तो अपराधी पहचान में आजाते।

वही इस घटना की सूचना जैसे ही चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह को जैसे ही हुई तो उन्होंने पहल करते हुवे अपने सासंद निधि फण्ड से पांकी बाजार क्षेत्र में चिन्हित कर 3 जगहों पर CCTV कैमरा लगवाने की बात कही। यह जानकारी भाजपा नेता अमरनाथ गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता ने दुरभाष के माध्यम से पांकी चैंबर अध्यक्ष पंचम प्रसाद को दिया। पांकी चैंबर अध्यक्ष ने सांसद महोदय को CCTV कैमरा लगवाने की घोषण के लिए पांकी वासियों के तरफ से धन्यवाद किया।।
रिपोर्ट महबूब आलम


