समाहरणालय परिसर के बी ब्लॉक में खुला तेजस्विनी परियोजना का जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई
लाइव पलामू न्यूज: जिला समाज कल्याण कार्यालय के अधीन तेजस्विनी परियोजना के जिला संसाधन क्रियान्वयन इकाई कार्यालय का उद्घाटन मंगलवार को पलामू समाहरणालय के बी ब्लॉक में किया गया। मौके पर मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने तेजस्विनी परियोजना के जिला समन्वयक को बधाई देते हुए तेजस्विनी परियोजना के अंतर्गत अच्छे से कार्य करने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा तेजस्विनी परियोजना 14 से 24 वर्षीय युवतियों को सामाजिक तथा आर्थिक उत्थान के लिए शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है। पलामू जिले में तेजस्विनी परियोजना मिशन मोड पर चलाया जा रहा है जिसमें 14 से 24 वर्ष की किशोरियों एवं युवतियों को जोड़ने का काम चल रहा है।
मौके पर तेजस्विनी परियोजना के कार्यक्रम पदाधिकारी राजू पाल, सुनील शर्मा, अकाउंटेंट राकेश कुमार एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।


