सतबरवा में लेना हो वैक्सीन तो एक दिन पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन
लाइव पलामू न्यूज/सतबरवा: पलामू जिले के सतबरवा हेल्थ सेंटर में अब रजिस्ट्रेशन के एक दिन बाद लोगों को टीका दिया जा रहा है। इससे टीका लेने के इच्छुक लोगों की मुश्किल कम होने के बजाए बढ़ रही है। साथ ही टीका लेने वाले लोगों की भीड़ भी रोज बढ़ रही है।

धावाड़ीह अधमनिया टोला के गुपेंद्र भुईयां, गुर्जर सिंह, सुंदरी देवी, कामेश्वर उरांव, अशोक सिंह बताते हैं कि हेल्थ सेंटर में हर रोज पांच सौ से ज्यादा लोग टीका लेने पहुंचते हैं। भीड़ के चलते लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी उत्पन्न हो गई है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड तथा मोबाइल नंबर भरकर फॉर्म जमा करा दिया है। दूसरे दिन टीका के लिए बुलाया गया है।



वहीं कमला देवी, जोगेश्वर उरांव ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत सचिवालयों में टीकाकरण की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि गांव के लोगों को आसानी से टीका मिल सके। इधर हेल्थ सेंटर में टीका एएनएम कांति भारती और अंजू देवी दे रही हैं। वही ब्लॉक से सुरेश चौधरी पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जबकि सोनू कुमार, अनूप कुमार, संतरा देवी, अखिलेश पाठक सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मी टीका लेने पहुंचे लोगों का सहयोग करते दिखे।



मोबाइल वैन वैक्सीनेशन टीम के सदस्य मुखराम मेहता ने बताया कि 200 डोज विभाग ने टीका उपलब्ध कराया है। जिसमें कोविशिल्ड और कोवैक्सीन का टीका है। दूसरी डोज लेने वाले लोगों को कोविड-19 के टीकाकरण में प्राथमिकता देना है। प्रत्येक दिन 150 लोगों का रजिस्ट्रेशन प्रथम डोज के लिए कराया जा रहा है। बाकी 50 डोज दूसरा डोज लेने वालों के लिए सुरक्षित है। बीटीटी नवीन उपाध्याय ने बताया कि टीका का काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है।


