वैसे छात्र जिन्होंने कोरोना काल में अपने परिवार को खोया है उनका परीक्षा शुल्क माफ करें विश्वविद्यालय: अभाविप
मेदिनीनगर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शुक्रवार को नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय छात्र कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग किया कि कोरोना काल में वैसे छात्र जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को खोया है उन्हें विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा चिन्हित कर उनका परीक्षा शुल्क माफ किया जाये तथा कोरोना जैसी भीषण महामारी में स्नातकोत्तर में परीक्षा शुल्क के नाम पर लिए जा रहे अनावश्यक शुल्क कम किया जाए वही स्नातकोत्तर ऑनलाइन माध्यम से भरी जा रही परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाई जाने कि मांग कि.

अभाविप ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया है कि सभी संकाय की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से शुरू की जाए एवं प्रोविजनल और माइग्रेशन प्राप्त करने के लिए आ रही समस्याओं को अभिलंब विश्वविद्यालय प्रशासन दूर करें ताकि इस कोरोना महामारी मे छात्रों को राहत मिले. उन्होंने कहा कि उपरोक्त बिंदुओं पर विश्वविद्यालय प्रशासन सात दिनों के अंदर उचित कार्यवाही नहीं करती है तो उस स्थिति मे विद्यार्थी परिषद छात्र हित में आंदोलन हेतु बाध्य होग. मौके पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विनीत पांडेय, नगर सह मंत्री रामाशंकर पासवान, गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय अध्यक्ष अभिषेक कुमार रवि, जिला स्कूल प्लस टू अध्यक्ष नितीश दुबे, मिडीया प्रभारी राजन कूमार आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.


