रोड पर जहां-तहां ठेला-खोमचा और दुकान के बाहर सामान रखने वाले दुकानदार दो दिन में सुधारें अपनी आदत नही तो होगी कानूनी कार्यवाई: एसपी
पलामू पुलिस ने जारी किया दिशा निर्देश, 2 दिनों के अंदर दुकानदार करें इन नियमों का पालन, नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : पलामू एसपी चंदन सिन्हा शुक्रवार को बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छः मुहान चौक, जिला स्कूल चौक, पंच-मुहान चौक, धर्मशाला रोड सहित पूरे बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया, साथ मे एसडीपीओं के विजय शंकर, थाना प्रभारी अरुण माहथा समेत कई पुलिस के जवान मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान पलामू एसपी ने दुकानदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी दुकानदार अपने दुकान के बाहर सामान या बोर्ड नही रखेंगे।
जानकारी देते पलामू एसपी चंदन सिन्हा
अगर आगे से दुकान के बाहर समान रखे हुए दिखें तो वैसे दुकानदारों पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाई की जाएगी। वही उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वाले ठेला खोमचा व फुटपाथ दुकानदारों से अनुरोध किया की वें जहां-तहां रोड पर दुकान नहीं लगाएं, अगर आगे से वें जहां-तहां ठेला खोमचा वा फुटपाथ पर दुकान लगाते हुए पकड़े गए तो उन पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि 2 दिनों के अंदर दुकानदार नियम का पालन नहीं करेंगे तो उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।।

रिपोर्ट संतोष श्रीवास्तव