रेड़मा से बैरिया चैक तक अविलंब होगा सड़क का सुदृढ़ीकरण : सांसद
लाइव पलामू न्यूज़: राष्ट्रीय राजमार्ग 75 मेदिनीनगर रेड़मा चैक से बैरिया चैक के बीच लगभग एक वर्ष से सड़क की स्थिति अत्यंत जर्जर है एवं गढ्ढो में तबदील हो चुकी है। इस सड़क से बरसात के मौसम में आवागमन में जनता को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड़ का आलम यह हो गया है कि गढ़ों में गाड़ियां फंस जाती है जिससे घंटों यातायात बाधित रहती है।

इसी को देखते हुए पलामू सांसद बीड़ी राम के द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, झारखण्ड, रांची को पत्रांक 670/DTO दिनांक 25.06.2021 के द्वारा पत्र लिखकर अवगत कराया गया था। जिसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग कुड़ु से विंढ़मगंज (उत्तर प्रदेश के सिवाना तक) पांच खण्डों में उक्त सड़क की सुदृढ़ीकरण की स्वीकृति एनएचएआई के द्वारा दी गयी है।


