मैजिक से टकराई मोटरसाइकिल, हुसैनाबाद थाना के आरक्षी समेत दो लोग जख्मी।।
हुसैनाबाद: जपला-हैदरनगर मुख्य पथ के दाता नगर के पास बुधवार की रात मैजिक व बाइक में टकर हो गई, जिसमे हुसैनाबाद थाना के एक आरक्षी समेत दो लोग जख्मी हो गए। लाइव पलामू को मिली जानकारी के अनुसार हुसैनाबाद थाना के एक आरक्षी युधवीर सिंह व उसके रिश्तेदार शशिकांत हैदरनगर से बाइक से जपला जा रहे थे इसी दौरान जपला-हैदरनगर मुख्य सड़क पर दातानगर के पास एक मैजिक खड़ी थी उसे जाकर मोटरसाईकिल टकरा गई,

जिससे इस घटना मे आरक्षी युधवीर सिंह व शशिकांत कुमार गम्भीर हो गए। राहगीरों के सहयोग से जख्मी आरक्षी युधवीर सिंह व शशिकांत कुमार को इलाज के लिए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहॉ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद युधवीर सिंह की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर MMCH रेफर कर दिया।