भारतीय जनता पार्टी बरवाडीह के द्वारा चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान
हम सब भारत मां के बेटे है और उन्हें साफ रखना हमारा पहला कर्तब्य : मनोज
लातेहार/बरवाडीह: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा बरवाडीह के चर्चित व प्राचीन पहाड़ी शिव मंदिर के परिसर में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया. जिसमे मंदिर परिसर के अगल-बगल हिस्सों मे पड़े प्लास्टिक तथा कचड़ा को चुनकर एक जगह इकठा कर जलाया गया. साथ ही साथ मंदिर के फर्श के एवं सीढ़ी को भी साफ किया गया.

मौके पर उपस्थित कार्यक्रम के प्रभारी पारस जायसवाल ने कहां कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का यह उद्देश्य है की हमारे देश को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम युवा पीढ़ी पर हैं. हम सभी युवा स्वक्षता अभियान चलाकर हर जगह स्वच्छता का मिसाल बने और अपने देश को हर संभव स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभाएं. मंडल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने कहा की स्वच्छता ही हमारे देश का पहचान बनेगा.



वहीं मंडल महामंत्री मनोज प्रसाद ने इस सफाई अभियान के दौरान लोगों से अपील किया की हम सभी भारत मां के संतान हैं आइए हम सभी इस भारत मां को स्वच्छ रखने मे अहम भूमिका निभाए साथ ही मेरा आप सब से यह अनुरोध है की यहां वहां किसी भी तरह का प्लास्टिक को नहीं फेंके, उसे कूड़ेदान में डाले ताकि सभी जगह को स्वक्छ रखा जा सके. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज यादव, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, युवा मोर्चा मंत्री चंदन कुमार सिंह, गौरव कुमार समेत कई भाजपाई मौजूद थे।