भाजयुमो जिला महामंत्री ने किया प्रदेश अध्यक्ष श्री किसलय तिवारी से संगठनात्मक मुलाकात।।
भाजयुमो जिला अध्यक्ष रितेश चौबे के निर्देशानुसार भाजयुमो जिला महामंत्री विकास तिवारी एवं जिला मंत्री शिवम भारद्वाज ने प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी से मुलाकात किया, मुलाकात के दौरान गढ़वा के वर्तमान राजनीतिक हालातों पर चर्चा की गई। जिला महामंत्री विकास तिवारी ने संगठन विस्तार एवं मंडल विस्तार की चर्चा की तथा भाजयुमो के द्वारा इस कोरोना काल में जनभावना एवं जनहित के कल्याण के लिए किय जा रहे कार्यों का विस्तार से चर्चा किया।
वही जिला मंत्री शिवम भारद्वाज ने गढ़वा के वर्तमान राजनीतिक हालातों एवं महागठबंधन की सरकार के द्वारा राजनीतिक विद्वेष की भावना से किए जा रहे कार्य एवं जिले में व्याप्त भय भूख भ्रष्टाचार को प्रमुखता से रखा। ग्रामीण मंडल उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पासवान ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फैले भ्रम की स्थिति से अवगत कराया।
वही मौके पर किसलय तिवारी ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर युवा मोर्चा सरकार को सड़क से सदन तक घेरने का कार्य करेगी तथा संगठन को बूथ स्तर तक विस्तार करने एवं संगठन को मजबूत बनाने पर बल देते हुए कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर समाज में फैले भ्रम को जागरूकता अभियान चलाकर दूर करने का निर्देश दिया।