ब्रजपात से मंगरु के एक भैंस की मौत
लाइव पलामू न्यूज़: मंगलवार देर शाम हुई हल्की बारिश के दौरान ब्रजपात से नीलाम्बर पीताम्बर पुर लेस्लीगंज थाना अंतर्गत बनुआ गांव निवासी मंगरु यादव के भैंस की मौत हो गई। लाइव पलामू को मिली जानकारी के अनुसार उस दौरान भैंस बगल के ही खेत मे चर रही थी, उसी दौरान हुई तेज ब्रजपात के कारण भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही दूसरी ओर इस घटना के बाद ग्रामीण जिला प्रसाशन और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे है। मंगरु यादव के बेटे ने बताया कि भैंस 1 महीने बाद बचा देनेवाली थी।।