बैगई जमीन पर बन रहा था मकान, हंगामे के साथ मामला पहुंचा थाना
लातेहार : प्रखंड के वन विभाग कार्यालय के सामने एक बड़ी सी जमीन का प्लाट है जो गुरगुरटोली निवासी सुलेमान बैगा व उनके अन्य भाइयों का है। जिसे प्रखंड के लोग बहुचर्चित बैगई जमीन के नाम से भी जानते हैं। जिस पर बैगा व उनके परिवार के लोगों के द्वारा वन विभाग कार्यालय के सामने रोड किनारे खपरैल मकान बनाकर कुछ लोगों को किराए पर रहने के लिए दिया गया है। सभी किराएदार बीस वर्षों से ज्यादा समय से रहते आ रहें हैं। वर्षों से रहने वाली बसंती देवी खाली जमीन पर अवैध कब्जा कर अंदर ही अंदर चुपके से बड़ा सा मकान का निर्माण करा रही थी। मकान का निर्माण भी डोर लेवल तक पहुंच चुका है।
इसकी जानकारी जैसे ही सुलेमान बैगा एवं उनके अन्य परिवार के लोगों को हुई। सभी लोग आकर मकान नहीं बनाने की बात कही पर बसंती देवी के द्वारा दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करते हुए बैगा एवं उनके परिवार को डरा धमकाकर कर भगा दिया गया। जिसके बाद बैगा एवं उनके परिवार के लोगों ने मामले को लिखीत रूप से आवेदन देकर हिन्दू महासभा से गुहार लगाई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने अपने कमिटी के सदस्यों के साथ बसंती देवी के यहां पहुंचे और पूरे मामले को समझते हुए गंभीरता से लिया और बसंती देवी को गलत ठहराते हुए मकान निर्माण का कार्य तुरंत रोकने के लिए कहा। बसंती देवी हिन्दू महासभा के लोगों के साथ भी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आई और निर्माण कार्य नहीं रोकने की बात कही।
मामले को उलझता देख हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने पूरे मामले की जानकारी महुआडांड़ थाने को दी। जिस पर तुरंत महुआडांड़ थाना पुलिस की एक टीम पुअनि रविद्र महली के नेतृत्व में पहुंची और पुरे मामले की छानबीन शुरू कर दी। मौके पर हिदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जयसवाल, मंत्री संजय जायसवाल, उपाध्यक्ष संजय राय, अंकुश जयसवाल, सुचित प्रसाद, सरना समिति के प्रखंड अध्यक्ष अजय उरांव, सुलेमान बैगा व उनके परिवार के लोग मौजूद थे।