बालू माफियाओं पर पलामू प्रशासन की बड़ी कार्यवाई, 50 ट्रक और 2 लोडर जब्त।।
लाइव पलामू न्यूज: बरसात का मौसम आते ही एनजीटी के निर्देश पर सभी नदियों से बालू उठाव पर रोक लगा दी गई है। इसके बावजूद पलामू में बालू की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके खिलाफ जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 ट्रक और दो लोडर जब्त किया है।

वही गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीएम राजेश कुमार साह, चैनपुर सीओ, चैनपुर थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता ने चैनपुर के बोकेया में रविवार की देर शाम छापेमारी की और 50 से अधिक बालू लोड ट्रक जब्त कर लिया। सदर एसडीएम राजेश कुमार साह को गुप्त सूचना मिली थी कि बोकेया के इलाके से बालू की तस्करी की जा रही।।