बाइक और स्कूटी में भीषण टक्कर, तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, सभी घायलों को 108 की मदत से भेजा गया एमएमसीएच मेदिनीनगर।।
लाइव पलामू: मनातू प्रखंड के मनातू ब्लॉक के पास एक स्कूटी और बाइक सवार के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमे सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घयल हो गए, सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय लोग एवं 108 एम्बुलेंस की मद्दत से सभी घायलों को MMCH अस्पताल मेदिनीनगर भेजा गया। घायल व्यक्तियों में नंद कुमार यादव फटरीया, मनोज उरांव और राकेश उरांव बहेराटाड के निवासी हैं। लाइव पलामू को मिली जानकारी के अनुसार मौके पर प्रशासन ने पहुंच कर एंबुलेंस के माध्यम से मेदिनीनगर भेजा गया है।।
रिपोर्ट संतोष श्रीवास्तव