बरसात मे त्रिपाल लगाकर सलीम खान का परिवार रात्रि मे घर के बहार सोने को है मजबूर, पीएम आवास योजना के लिए कई बार लगा चूके है गुहार
लातेहार/बरवाडीह: बरवाडीह प्रखंड के छेचा पंचायत निवासी सलीम खान का घर बरसात कि पहली बारिश में गिरने के कगार पर है. सलीम खान ने बताया कि वें अपने बीबी-बच्चो के साथ रात्रि में घर के बाहर प्लास्टिक के त्रिपाल लगा कर सोते है. उन्हें यह भय सताते रहता है कि कही सोते समय घर गिर गया तो कही बड़ी घटना-घट न जाये इसी डर के कारण सब परिवार सलीम खान रात्रि मे त्रिपाल के लिचे सोने को मजबूर है.

सलीम ने लाइव पलामू के संवादाता से बताया कि वें पीएम आवास योजना के लिए कई बार मुखिया और प्रखंड पदाधिकारी से गुहार लगा चुके है, लेकिन अभीतक किसी के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नही कि गई है. और अब मेरा घर गिरने के कगार है। वहीं इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय से जानकारी लेने पर उन्होंने ने बताया कि पीएम आवास की प्रक्रिया अभी थोड़ी मुश्किल है, लेकिन अगर घर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया होगा तो आपदा राहत के तहत 95 हजार रुपये की मुआबजे के तौर पर पीड़ित को दी जाएगी.