बरवाडीह पंचमुखी मंदिर की स्थिति काफी जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
लातेहार ज़िले के बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में अवस्थित प्रखंड के मशहूर पंचमुखी मंदिर की हालत काफी जर्जर हो गई है। मंदिर की छत कभी भी गिर सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। जानकारी के अनुसार मंदिर के छत का प्लास्टर टूट कर झड़ रहा है। दीवार का गिरना आम बात हो गयी है। मंदिर की छत व दीवार टूट जाने से मंदिर में हमेशा पानी का जमाव बना रह रहा है। पचमुखी मंदिर में प्रतिदिन भक्त पूजा अर्चना करने आते हैं। ऐसे में दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता है।

मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कई बार हुए है बैठक
जानकारी के अनुसार मंदिर की देखरेख के लिए मंदिर कमेटी का गठन भी किया गया है लेकिन इसके बावजूद भी मंदिर कि देखरेख और रखरखाव के अभाव में जर्जर हो चुकी है। वहीं दूसरी ओर मंदिर के जीर्णोद्धार व पुनः निर्माण हेतु मंदिर निर्माण समिति व भक्तों की कई बैठकें भी आयोजित की गई है लेकिन अब तक मंदिर निर्माण की दिशा में कोई सार्थक पहल नहीं हो सका है।
क्या कहतें मंदिर के पुजारी
मंदिर के पुजारी राकेश मिश्रा ने कहा कि मंदिर के गर्भगृह व गुंबज को छोड़कर अन्य सभी हिस्से काफी जर्जर हो चुके हैं, जिसका पुनर्निर्माण अति आवश्यक है।
