प्यार में मिला धोखा तो युवती ने उठाया खौफनाक कदम
महुआडांड़ (लातेहार) : प्यार में मिले धोखे से एक युवती इतना आहत हुई कि उसने खुद को ही इस दुनिया से मिटाने की ठान ली। उसने अपने ऊपर केरोसिन तेल उड़ेल लिया और खुद को आग लगा ली। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। 1 सप्ताह तक रिम्स में जिंदगी और मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार वह जिंदगी की जंग हार गई और उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद पिता ने प्रेमी के खिलाफ नजदीकी थाने में मामला दर्ज कराया है।

मामला महुआडांड़ थाना क्षेत्र के चैनपुर पंचायत के खपरतल्ला गांव की है। यहां की रहनेवाले श्री एक्का की बेटी (बदला हुआ नाम) का प्रेम प्रसंग पिछले दो साल से पास के ही एक युवक से चल रहा था। जैसे ही प्रेमिका को पता चला कि उसके प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से होने तय हो गया है, वह डिप्रेशन में आ गई। और घर में आते ही उसने अपने उपर केरोसिन तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया।



गंभीरावस्था में उसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया, जिसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराया गया। लगभग 1 सप्ताह बाद उसने रिम्स में दम तोड़ दिया। मामले में महुआडांड़ थाना प्रभारी का कहना है कि युवती और उनके पिता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।