बरवाडीह मे घर-घर जा कर टीकाकरण सर्वे का शुरू
लाइव पलामू न्यूज़ / बरवाडीह: लातेहार उपायुक्त अबू इमरान के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के आदेश पर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत व टोलों में पारा घूम-घूमकर परा शिक्षक द्वारा घर-घर जा कर टीकाकरण का सर्वे करने का काम हो रहा है।
पारा शिक्षक राकेश कुमार व आलोक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बरवाडीह पंचायत के गढ़वाटांड़ मुहल्ला में घर-घर जा कर लोगो से मुलाकात कर कोरोना वैक्सीन टीकारण के बारे मे जानकारी लिया।
पारा शिक्षकों के द्वारा जो लोग कोरोना का टीका ले लिए है उनका नाम और आधार नम्बर अंकित कर मुख्यालय में जमा करने का काम किया जा रहा है। साथ ही साथ जो टिका नही लिए है उन्हें टिका लेने के लिए घूम-घूम कार जागरूक भी कर रहे है।
