दो भाइयों के बीच हिंसक झड़प, छह लोग जख्मी
पिपरा थाना क्षेत्र के बलहा विशुनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भाई-भाई के बीच जमकर मारपीट हुई। टांगी और लाठी डंडे से एक-दूसरे पर हमले हुए। इससे एक ही परिवार में दो पक्षों के छह लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल कालेज अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार बलहा विशुनपुर में नागदेव यादव के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई थी । नागदेव के दो पुत्र विजय यादव और संजय यादव हैं ।
बड़ा पुत्र विजय अपने पिता से पीएम आवास के तहत दोनों भाइयों के हिसाब से एक-एक कमरा बनाने के लिए आग्रह किया । लेकिन पिता ने संजय के लिए ही आवास योजना पूर्ण करने की बात कही। इससे विवाद बढ़ता गया। शुक्रवार की दोपहर मामले को लेकर एक बार फिर विवाद हुआ । इसपर पिता नागदेव ने कहा कि वे विजय को अपना पुत्र नहीं मानते । इसके बाद विवाद बढ़ा और दोनों ओर से टांगी, लाठी-डंडे चलने लगे । इसमें विजय यादव, उसकी पत्नी गीता देवी, पुत्री गुड्डी कुमारी और पूजा कुमारी समेत दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी और पुत्र मनीष कुमार जख्मी हो गए।