सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हो रहे घटिया शौचालय निर्माण का डॉक्टर ने किया विरोध
फोटो- शौचालय निर्माण कार्य को दिखाते डॉ संजय कुमार सुबोध
लातेहार/बरवाडीह: बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में रोगियों के लिए घटिया शौचालय का निर्माण खुलेआम कराया जा रहा है, लेकिन विभागीय अधिकारी इससे बेखबर हैं। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सुबोध ने घटिया शौचालय निर्माण का कड़ा विरोध किया है। उंन्होने बीडीओ राकेश सहाय को इससे अवगत कराते हुए इसपर रोक लगाने और गुणवत्तायुक्त शौचालय निर्माण कराने का निवेदन किया है।

बताया जाता है कि 15 वें वित्त, पेयजल विभाग और मनरेगा इन तीन विभाग से करीब 2.99 लाख रुपये की लागत सुलभ शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है। उसमे चारो तरफ पीलर भी देना है, लेकिन बिना पीलर के शौचालय का निर्माण उस पुराने घटिया ईंट से कराया जा रहा है, जो स्वास्थ्य केंद्र के ध्वस्त सरकारी क्वॉर्टर से निकले हैं। केंद्र के प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार सुबोध ने बताया कि शौचालय निर्माण का जब जायजा लिया गया तो यह अनियमितता सामने आई है।
